गोहरीमाफी में युवा सेना व पुलिस की भर्ती की प्रैक्टिस

रायवाला

श्यामपुर न्याय पंचायत क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम गोहरीमाफी में युवा सेना व पुलिस की भर्ती की प्रैक्टिस कर रहे हैं। गोहरीमाफी के ग्राम प्रधान रोहित नौटियाल की देख रेख व व्यवस्था में युवाओं का प्रशिक्षण चल रहा है। शिविर में गौहरीमाफी सहित प्रतीतनगर, रायवाला गाँव, खाण्ड रायवाला, खैरीकलां व खैरीखुर्द सहित आसपास के गांवों के 55 युवा मेहनत के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं। प्रैक्टिस के दौरान मैदान में युवाओं का जोश और उत्साह देखने लायक होता है।

श्यामपुर न्याय पंचायत क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम गोहरीमाफी स्थित तिब्बतन होम स्कूल के खेल मैदान में प्रतिदिन 55 युवा प्रैक्टिस में जुटते हैं। ग्राम प्रधान रोहित नौटियाल ने बताया कि युवा नशे के बजाए कैरियर बनाने पर ध्यान दे सकें इस लिए प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है। प्रैक्टिस के साथ साथ अर्हत योग न्यास इस कार्य में सहयोग करते हुए प्रैक्टिस के बाद आधे घण्टे का योग क्लास भी चलाया जा रहा है। युवाओं को सेना व पुलिस में भर्ती के जरूरी टिप्स देने के लिए प्रशिक्षित पूर्व सैनिकों को लगाया गया है। युवाओं के लिए जरूरी ड्रेस, जूते और पौष्टिक आहार की व्यवस्था भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को सेना भर्ती के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि इस वर्ष का प्रैक्टिस कैम्प परमवीर चक्र प्राप्त कारगिल शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के नाम समर्पित किया गया है। शहीद बत्रा के नाम से युवाओं में एक अलग ही जोश भरा हुआ है। शहीद विक्रम बत्रा के कोड वर्ड ‘ये दिल मांगे मोर’ प्रिंटेड टी-शर्ट प्रैक्टिस कर रहे युवाओं को प्रदान गयी है। युवाओं को ट्रेनर पूर्व सैनिक राजवीर रावत, धर्मेंद्र नाथ, योग प्रशिक्षक भूपेंद्र नौटियाल प्रशिक्षण दे रहे हैं।