हरिद्वार
पथरी थाना क्षेत्र में हुई कच्ची शराब से मौत के 4 दिन बाद हरिद्वार के जिलाधिकारी को फूलगड़ गांव जाने का ख्याल आया। चार दिनों में 12 मौते होने के बाद हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने फूलगढ़, शिवगढ़ और दुर्गागढ़ में मृतकों के परिजनों से मिलने पहुँचे जहाँ उन्होंने पीड़ित परिवार को बीस बीस हजार रूपये देने की बात कही साथ ही 6 महीने का राशन और बच्चो के स्कूल की फीस भी माफ की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि पीड़ित परिवारों को छह माह का राशन और परिवार के दो बच्चों की शिक्षा के लिए प्रतिमाह दो हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। समाज कल्याण विभाग से पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत 20-20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।












