हरिद्वार ब्यूरो
छात्राओं ने पत्रकार वार्ता कर एचएनबी को श्रीदेव सुमन विवि से संबद्ध के निर्णय पर रोष जताया
महिला विद्यालय डिग्री कॉलेज की छात्रा संघ अध्यक्ष मोनिका शर्मा ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालय को श्रीदेव सुमन राज्य विश्वविद्यालय से संबद्ध करने की घोषणा उत्तराखंड सरकार ने की है। ये निर्णय बिल्कुल भी छात्र-छात्राओं के हित में नहीं है। इसे वापस लिया जाए। शुक्रवार को महिला विद्यालय डिग्री कॉलेज में प्रेस वार्ता कर मोनिका शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने राज्य के महाविद्यालयों को श्री देव सुमन राज्य विश्वविद्यालय से संबद्ध करने जा रही है। मंत्रिमंडल ने इसके लिए कह दिया है। ये फैसला छात्र छात्राओं के भविष्य को अंधकार में धकेलने वाला है। एचएनबी विवि से संबद्ध होने से छात्र छात्राओं को केंद्रीय विवि की डिग्री प्राप्त होना समाप्त हो जाएगी। जिससे छात्र-छात्राओं को नौकरी के लिए भविष्य में मुसीबत खड़ी हो जाएगी। सरकार का यह फैसला बिल्कुल भी छात्र छात्राओं के हित में नहीं है। पूर्व छात्रा संघ अध्यक्ष कीर्तिका पंत ने कहा कि सरकार को ये फैसला लेने से पहले छात्र-छात्राओं से बात करनी चाहिए थी। क्या विद्यार्थी इससे सहमत हैं। या नहीं। इससे आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं के सामने परेशानी खड़ी हो जाएगी। फीस में भारी वृद्धि के साथ कई बदलाव हो जाएंगे। छात्राएं इस फैसले से बिल्कुल भी सहमत नहीं हैं। उपाध्यक्ष वर्णिका चौहान ने कहा कि एचएनबी से संबद्धता होने से परीक्षा व परीक्षाफल और प्रमाण पत्र आदि समय से प्राप्त होते हैं। श्रीदेव सुमन विवि की परीक्षाएं समय पर नहीं होती है। इस फैसले को जल्द वापस न लिया गया तो छात्राएं सरकार के खिलाफ विरोध करेंगी। इस अवसर पर सचिव ज्योति, महासचिव तानिया, पूर्व महासचिव प्रज्ञा द्विवेदी, नेहा, रेखा, मानसी शर्मा, काजल, साक्षी, अंजली प्रजापति, रहनुमा स्वाति, यशोदा आदि छात्राएं शामिल रहीं।