जेल में सिनेमा

हरिद्वार की जिला कारगर जेल में तैयार किया गया मिनी सिनेमा हॉल 12:00 से 3:00 बजे का चलता है शो

अपराध से नफरत होनी चाहिए अपराधी से नहीं , अपराधी को सही माहौल दे कर उसे सुधारा जा सकता है कुछ इसी तर्ज पर हरिद्वार जेल , यहाँ बन्द कैदियों को सुधारने ओर उनका मन अपराध की दुनिया से हटाने के लिए कई कार्यक्रम करता रहता है जिस क्रम में कभी योग तो कभी प्रवचन या कभी कृष्ण लीला का मंचन आयोजन किया जाता है। जिसके बाद अब हरिद्वार के जिला कारागार जेल में अब बंदी यहाँ देश भक्ति की फिल्में भी देख सकेंगे। इसके लिए प्रत्येक बैरक के बंदियों को हर रोज सुबह 12:00 से 3:00 देश भक्ति व अध्यात्मिक फिल्में दिखाई जाएंगी। जिसके लिए हरिद्वार के जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने एक मिनी सिनेमा जेल में बनाया है। जिसका नाम प्रेम मंदिर सिनेमा रखा है। इस मिनी सिनेमा को 2 हफ्ते में तैयार किया गया है। जिसमें प्रोजेक्टर के माध्यम से कैदियों को फिल्में दिखाई जा रही हैं। कैदियों द्वारा इसमें अंधेरा करने के लिए जेल में रखे कंबलों का उपयोग किया गया है। जिससे साउंड भी इफेक्ट नहीं हो रही है।

जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने इसके पीछे उद्देश्य बताते हुए कहा कि कैदी धार्मिक व देशभक्ति फिल्में देखकर अपराध की दुनिया को छोड़ जेल में जाने के बाद अच्छा जीवन जी सकें। इसके साथ ही सांस्कृतिक फिल्में भी इस जेल में इस सिनेमा में दिखाई जाएंगी। मनोज कुमार आर्य ने बताया कि जिला कारागार में बंदियों के तनाव को कम करने के लिए लगातार हमारे द्वारा प्रयास किया जा रहा है। इससे पहले हमने हरिद्वार जेल में कृष्ण लीला का भी मंचन आयोजित करवाया था जो कि सफल आयोजन रहा था।