ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र आर्य नगर में दिन दहाड़े लूट

हरिद्वार/ज्वालापुर

ज्वालापुर कोतवाली के आर्य नगर स्थित एक मकान में हुई लाखों की लूटपाट।

बुजुर्ग दंपत्ति को बाइक सवार चोरों ने दिनदहाड़े दिया लूट को अंजाम।

पुलिस अधिकारी मौके पर कंघाल रहे सीसीटीवी फुटेज।

बुजुर्ग दंपति पेशे से हैं। आयुर्वेद डॉक्टर लूटोरो ने मरीज बनकर इस घटना को दिया अंजाम।

दंपति के घर से एक गले का नेकलेस और करीब ढाई लाख के आस पास नकद रुपए ले उड़े चोर।

पूरी घटना को दो लुटेरो द्वारा दिया गया अंजाम।

एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह और ज्वालापुर एसओ सीसी नैथानी मौके पर मौजूद।