


जहाँगीर मलिक
ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स पर की छापेमारी
एक मेडिकल स्टोर को किया सील मेडिकल स्टोर संचालक पुलिस हिरासत में
लगातार मिल रही शिकायत पर आज ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने लक्सर क्षेत्र के एक गांव में मेडिकल स्टोर को बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर चलाते पाए जाने पर सीज किया है। साथ ही मेडिकल स्टोर संचालक को भी हिरासत में लिया गया है।
आपको बता दें लक्सर क्षेत्र में नशे का कारोबार अपने चरम पर है। लक्सर के देहात क्षेत्र में कई मेडिकल स्टोर खुलेआम नशे के काले धंधे में लिप्त है। और आसानी से मिलने वाले इस सूखे नशे से क्षेत्र का युवा और बच्चे भी आदि हो रहे है। इसी के चलते सीएम पोर्टल पर की गई। शिकायत पर ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने क्षेत्र के निहंदपुर गांव के सिम्मी मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। इस स्टोर पर काफी अनिमित्ताये पाई गई। साथ ही ड्रग इंस्पेक्टर को यह मेडिकल स्टोर बिना किसी लाइसेंस के चलता पाया गया। जिसको ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा सील कर दिया गया है। साथ ही मेडिकल स्टोर के संचालक वसीम अहमद पुत्र जाहिद हसन निवासी निहंदपुर को भी हिरासत में लिया गया है।ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने बताया लक्सर क्षेत्र में नशे के कारोबार की सूचना मिली थी। जिस पर निहंदपुर गांव में सिम्मी मेडिकल स्टोर पर छापा मारा गया है। साथ इस मेडिकल स्टोर से कुछ दवाएं भी कब्जे में ली है। साथ ही मेडिकल स्टोर को सीज किया गया है। और मेडिकल संचालक वसीम को हिरासत में लिया गया है। इस छापेमारी की कार्यवाही में ड्रग इंस्पेक्टर के साथ सुल्तानपुर चौकी के दरोगा अनिल बिष्ट कांस्टेबल अनिल सिंह मौजूद रहे।