दोस्त से चली गोली दोस्त को लगी हॉस्पिटल में चल रहा उपचार हालत गंभीर,घटना का सीसीटीवी वीडियो आया सामने हरिद्वार
हरिद्वार कनखल थाना क्षेत्र के कुमार घड़े में उस समय हड़कंप मच गया जब दोस्तो के साथ बैठे दोस्त को गोली लग गई। गोली लगने से घायल हुए युवक को आनन फानन में निकट के ही बंगाली हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहाँ युवक का इलाज चल रहा है। प्राप्त जानकरी के अनुसार गुरुवार शाम कनखल थाना क्षेत्र में गोली चलने से एक युवक घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घायल युवक अपने दोस्तों के साथ ऑटो में बैठा हुआ था। युवको के पास देशी तमंचा था जिसके अचानक चलने से युवक लहू लुहान हो गया ओर दोस्तो में हड़कंप मच गया। जिसके बाद युवक को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जाँच शुरू कर दी है। मामले की जानकारी देते हुए एसपी क्राइम हिमांशु सिंह ने बताया कि घटना की सीसी फुटेज प्राप्त हो गई है जिसके आधार पर पुलिस कार्यवाही कर रही है जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। अभी दो युवकों से पूछताछ की जा रही है।