सिडकुल पुलिस ने शव लिया कब्जे में आलाधिकारी मौके पर मौजूद जांच जारी
सिडकुल थाना क्षेत्रान्तर्गत एक दो साल की मासूम बच्ची का शव मिलने से हड़कंप मच गया। आज सुबह 10:30 बजे सिडकुल थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि हजाराग्रंट जाने वाले रास्ते पर खाला टीरा मार्ग पर एक अज्ञात बच्ची का शव पड़ा हुआ है। जिसके बाद मौके पर तत्काल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। वही इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया एक दो साल की अज्ञात बच्ची का शव मिला है, जिसके गले पर निशान है, बच्ची के माता पिता का भी पता लगाया जा रहा है। बाकी मामले की जांच की जा रही है।