नए साल का आगाज-राजा जी टाइगर अलर्ट -देखें वीडियो

हरिद्वार

नव वर्ष 2022 के आने में अब कुछ ही दिन शेष है, लोग अलग अलग तरीके से नए साल का स्वागत करते है ।

इन्ही दिनों वन तस्कर और शरारती तत्व जंगल मे घुसपैठ करने की कोशिश करते है इसी को ध्यान में रखते हुए राजा जी टाइगर रिज़र्व के अधिकारी अलर्ट मोड पर आ गए है और पार्क में गश्त तेज कर दी है

चीला रेंज के रेंजर अनिल पैन्यूली ने बताया कि इन दिनों हम प्रत्येक वर्ष गश्त करते है और इस बार भी गश्त कर रहे है और यह विशेष गश्त एक जनवरी 2022 तक चलेगी जिनके लिए हाथियों के साथ अलग अलग दस्ते बनाये गए हैं जो दिन रात गश्त पर रहेगे ।