नदी के तेज बहाव में बही कार पहुँची हरकी पौड़ी

नदी के तेज बहाव में बही कार पहुँची हरकी पौड़ी के समीप

उत्तराखंड में पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के कारण बरसाती नदी और नाले उफान पर है। हरिद्वार के खड़खड़ी क्षेत्र में भी बरसाती सूखी नदी भी उफान पर है। और आज सूखी नदी में आये पानी का रौद्र रूप देखने को मिला और उसमे पानीपत से आये एक यात्री नरेंद्र की कार बह गयी। पानी के तेज बहाव के चलते कार धीरे धीरे बहकर गंगा में समा गई और गंगा में बहती हुई हरकी पौड़ी के निकट वीआईपी घाट के पास जाकर रुक गयी। गनीमत रही कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय कार में कोई सवार नही था। नही तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी। यात्री नरेंद्र हरिद्वार घूमने आया हुआ था। और उस समय होटल में था। पुलिस द्वारा कार को निकालने का प्रयास किया जा रहा है ।

सीओ सिटी अभय सिंह का कहना है। कि खड़खड़ी श्मशान घाट के निकट सूखी नदी है। जब वहां पर पानी नहीं होता है। तो वहां पर आने वाले यात्री अपने वाहन को पार्क कर देते हैं। आज बारिश होने के कारण अचानक जब सूखी नदी में पानी आया तो वह कार को बहा करके गंगा में ले गया जोकि बह करके हर की पैड़ी के सामने जो गंगा बैराज है। वहां पर रुकी हुई है। हमारी जल पुलिस और अन्य टीमें वहां पर पहुंची हुई है। और कार को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। कार में कोई व्यक्ति नहीं है। जल्द ही कार को निकाल लिया जाएगा। अभी कार की नंबर प्लेट पढ़ने में नहीं आ रही है। कर आधी डूबी हुई है। नंबर प्लेट पानी के अंदर है। जब कार निकलेगी तब पता चलेगा कार कहां की है।