पंजाब पुलिस से मुठभेड़ में मारे गए मन्नू और रूपा-देखें वीडियो

मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस के साथ  एनकाउंटर में मारे गए दोनो शूटर
पंजाब पुलिस की शार्पशूटर मन्नू और रूपा से मुठभेड़ और जोरदार फायरिंग हुई जिसमें दोनों शूटर मारे गए 
यह मुठभेड़ अमृतसर के अटारी बार्डर रोड के होशियार नगर गांव   में हुयी जिसमें दोनों तरफ से जबरदस्त फायरिंग  हुई   पंजाब पुलिस के जवानो ने  दोनों बदमाशो की चारों ओर से घेराबंदी की   यह इलाका भारत-पाकिस्तान सरहद से करीब 10 किलोमीटर दूर है। शार्पशूटर एक कमरे में छुपकर पुलिस पर फायरिंग कर रहे थे ।