पुलिसकर्मियों पर हमला कर आंख फोड़कर फरार हुए बदमाशों को गंगा किनारे से पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरिद्वार संवादाता

रात में गस्त कर रहे चेतक पुलिस कर्मियों पर हमला कर बड़ी वारदात को अंजाम देने आए बदमाशों ने सिपाहियों पर हमला करते हुए एक सिपाही की गुलेल से हमला करते हुए आंख फोड़ दी थी। इस घटना के बाद से यह बदमाश फरार होने की तलाश में थे। इन आरोपियों के पीछे हरिद्वार एसओजी और कई थानों की अलग-अलग पुलिस टीम बनाकर कई राज्यों में इन बदमाशो की तलाश कर रही थी मगर यह बदमाश हरिद्वार के गंगा किनारे पार्किंग से पुलिस की पकड़ में आए आज पुलिस उपमहानिरीक्षक वे हरिद्वार जिले के एसएसपी डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने जिला पुलिस मुख्यालय मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया पिछले 26 तारीख को हमारी चेतक पुलिस रात में गस्त कर रही थी। तभी उनको कुछ बदमाशों की भनक लगी जैसे ही पुलिसकर्मी उनको पकड़ने लगे तभी बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। जिसमें एक पुलिसवाला गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी एक आंख क्षतिग्रस्त हो गई। अभी गिरोह के 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शेष 2 लोग फरार चल रहे हैं। इन बदमाशों पर 25 25 हजार का इनाम भी रखा गया था। वही इन बदमाशों के द्वारा कनखल थाना क्षेत्र में तीन वारदात और रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में भी तीन वारदात वह सिडकुल थाना क्षेत्र में एक घटना को अंजाम भी दिया गया था। यह बदमाश पारदी गैंग से ताल्लुक रखते हैं। इन बदमाशों से 25 लाख का माल भी बरामद हुआ है। इन बदमाशों का कोई स्थाई ठिकाना नहीं होता है। यह सभी बदमाश मध्य प्रदेश,उज्जैन,गुना ग्वालियर,मंदसौर के आसपास के रहने वाले बताए जा रहे हैं। और इनका अपराध करने का तरीका भी अलग ही होता है। यह बदमाश अधिकतर पोस कॉलोनियों में रेकी कर घटना को अंजाम देते हैं।