पुलिस के लिए सरदर्द बने चैन स्केचिंग गैंग के तीन आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार

हरिद्वार कनखल थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है कनखल थाना पुलिस ने अलग अलग जगहों पर चैन स्नैचिंग करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है इस पूरे प्रकरण का खुलासा कनखल थाने में हरिद्वार के एसएसपी डॉ योगेन्द्र सिंह रावत ने किया है आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल सहित एक स्कूटी व लूटा हुआ माल भी बरामद कर लिया गया है पुलिस के द्वारा आरोपियों का अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है एसएसपी हरिद्वार ने अपराधियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है

एसएसपी हरिद्वार योगेंद्र सिंह रावत का कहना है कि हरिद्वार में चैन स्नैचिंग की घटना बढ़ती जा रही थी जिसको रोकना पुलिस के लिए भी चुनौती साबित हो रही थी हमारे द्वारा कई थानों की टीम का गठन किया गया था जिसमें कनखल थाना पुलिस की टीम ने चैन स्नैचिंग करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है तीनों आरोपी सिडकुल की कंपनियों में काम करते थे आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल एक स्कूटी व लूटा हुआ माल भी बरामद कर लिया गया है तीनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है एसएसपी का किराए की इन को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगाबाइट–डॉ योगेन्द्र सिंह रावत