बारिश से भारी तबाही थानों रायपुर का पुल टूटा-देखें वीडियो

उत्तराखंड में कल शाम से हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है

कई जगह बादल फटने की खबर है सांग नदी में आई बाढ़ से रायपुर थाँनो मार्ग का पुल टूट गया जिस से रायपुर थाँनो का संपर्क टूट गया है
सुसवा नदी में भी बाढ़ की खबर है रानी पोखरी में जाखन नदी में बाढ़ के कारण वैकल्पिक मार्ग बंद हो गया रानी पोखरी के नए पुल को पुलिस ने आवागमन के लिए खोला।

भोगपुर में भी बारिश से कई घरों में घुसा पानी और मलबा
आपदा प्रबंधन टीम के साथ स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर पहुंची
लोगों से नदी से दूर रहने की की जा रही अपील

यमकेश्वर के कुछ क्षेत्रों में बादल फटने से भारी तबाही की खबर मिल रही है

रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच खकतागदन नाले में बादल फटा और ग्रामीण कृषकों के खेत बहते हुए रौद्र रूप लेकर आगे बढ़ गया। नदी किनारे रह रहे लोगों ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान कहीं इधर-उधर जाकर बचाई।लेकिन अभी तक किसी भी तरह के जान के नुकसान की खबर नहीं मिली है।