हरिद्वार
उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद हरिद्वार के संत समाज में खुशी की लहर है इस बार भले ही होली 17 मार्च की हो लेकिन मतगणना का रिजल्ट आने के बाद से ही हरिद्वार में होली बननी शुरू हो गई है ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आज हरिद्वार के प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में पढ़ रही छात्राओं के साथ अवधूत मंडल के श्री महंत व महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने फूलों के साथ होली खेली और भारतीय जनता पार्टी की जीत की खुशी बनाई।
इस दौरान प्राचीन अवधूत मंडल के श्री महंत स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि जिस तरह से जनता ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में चुनी है उससे साफ साबित होता है कि जनता का कितना लगाव भारतीय जनता पार्टी के साथ है आज हमने भी होली खेलते हुए इस खुशी को जाहिर किया है होली से पहले ही हमने आज अपने आश्रम में होली खेली है।
वही हरिद्वार के साधु-संतों की भी भारतीय जनता पार्टी की उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में सरकार बनने के बाद बधाइयों का तांता लगा हुआ है महंत लोकेश दास ने भी बधाई देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ का आना अति आवश्यक था जिस तरह से उन्होंने अपने कार्यकाल में कार्य किया है उससे उत्तर प्रदेश की जनता ही नहीं बड़ी बल्कि पूरे प्रदेश की जनता खुश है अब जब वह दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे तो उत्तर प्रदेश मैं और अत्यधिक विकास और हिंदुत्व को बढ़ावा मिलेगा लेकिन पंजाब में आप की सरकार कहीं ना कहीं चिंता का विषय है क्योंकि अरविंद केजरीवाल के पहले से ही खालिस्तानयो के साथ संबंध देखने को मिले हैं।












