बीजेपी प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने किया भगवान शिव का रुद्राभिषेक कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव अजय भट्ट के बयान पर कन्नी काटते नजर आए श्याम जाजू हरिद्वार
उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू आज हरिद्वार पहुँचे जहाँ उन्होंने दक्षिण काली मंदिर में महामंडलेश्वर कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज द्वारा की जा रही विशेष पूजा अर्चना में भाग लिया और भगवान् शिव का रुद्राभिषेक किया श्याम जाजू ने भगवान् शिव से देश को कोरोना से मुक्ति और चाइना पर विजय प्राप्त करने की कामना की दिल्ली से लौटने और होम क्वारन टाईन के सवाल पर श्याम जाजू ने कहा कि होम क्वारन टाईन होने के कारण उन्होंने सभी पब्लिक कार्यक्रम रद्द कर दिए तो वही अजय भट्ट द्वारा देवस्थानम बोर्ड पर दिए बयान पर कहां की इसमें सरकार विचार कर रही है।सावन के दूसरे सोमवार पर भगवान शिव का रुद्राभिषेक करने हरिद्वार दक्षिण काली मंदिर पहुंचे बीजेपी प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू का कहना है कि सावन का महीना है और दूसरा सोमवार है भारत एक अध्यात्मिक देश है सभी लोग भगवान पर आस्था रखते हैं आज जिस संक्रमण काल से गुजर रहा है कई संकट इस वक्त देश पर है मैं भगवान के चरणों में यही प्रार्थना करने आया हूं कोरोना से इस देश को मुक्ति मिले और चाइना पर हम विजय प्राप्त करें पूरे देश में सुख शांति समृद्धि आए इसी कामना से रुद्राभिषेक करने में यहां आया हूं
वही दिल्ली से लौटने और होम क्वारंटाइन के सवाल पर श्याम जाजू ने कहा कि होम क्वारंटाइन की व्यवस्था होने के कारण उन्होंने सभी पब्लिक कार्यक्रम रद्द कर दिए है और व्यक्तिगत कार्यक्रम के लिए ही वो हरिद्वार आये है अजय भट्ट के देवस्थानम बोर्ड पर दिए बयान पर श्याम जाजू ज्यादा कुछ नहीं बोले बस इतना कहकर पल्ला झाड़ लिया कि सरकार विचार करेगी।