बीजेपी में नही कोई घुटन,अगला चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं-हरक सिंह रावत

केबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का बड़ा बयान,कहा में आने वाला विधानसभा चुनाव लड़ने को नही हु इच्छुक

कांग्रेस से बगावत करके भाजपा में आये और अब भाजपा में बागी तेवर दिखा रहे केबिनेट मंत्री हरक सिंह ने कांग्रेस में जाने की अटकलों को अफवाह बताया है।

काऊ की नाराजगी पर बोलते हुए कहां कि वे मेरे अनुरोध पर भाजपा में आये तो मुझे भी भाई की तरह उनका सहयोग करना चाहिए।

हम किसी के संपर्क में नही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल मेरे छोटे भाई है।

घर वापसी होने को लेकर उन्होंने कहा कि कोई नाराजगी नही है। हम तो काम कर रहे है। घर वापसी की कोई संभावना है। कि नही, पर भी कहते है कि अभी  सिर्फ काम कर रहे है।

हरक सिंह रावत कहते है। कि भाजपा में घुटन की बात नही है। बल्कि वे तो भाजपा के उत्तरखण्ड में फाउंडर मेंबर रहे है।

हरक सिंह रावत ने अगले विधान चुनाव भाजपा से लडेंगे पर कहते है। कि मैं चुनाव लड़ने के लिए बहुत ज्यादा इच्छुक नही हूँ। नए लोगों को मौका मिलना चाहिए,मेरा लंबा कार्यकाल हो चुका है। जब उत्तर प्रदेश होता था में तब से राजनीति में हु। अब युवाओं को पार्टी टिकट दे ओर सेवा करने का मौका भी।