बुआ की गोद भरने के लिए किया था मासूम बच्चे का अपरहण

महिला सहित दो बच्चा चोर गिरफ्तार

नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पूर्व में हुए बच्चा अपरहण मामले में पुलिस ने पूर्व में ही बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया था और दो दिन पूर्व बच्चे का जिस बाइक से अपहरण किया गया था उस बाइक को चोरी करने वाले दोनों आरोपियों को भी पुलिस ने जेल भेज दिया था तो आज नगर कोतवाली में एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मामले में तीन आरोपियों को और गिरफ्तार किया गया है जिसमें की एक महिला भी शामिल है। ओर बताया कि साक्षी पुत्री राम सिंह निवासी देवबंद ने अपने भतीजे मनीष कुमार पुत्र सूरजभान निवासी देवबंद को एक बच्चा लाने के लिए कहा ताकि उसके गोद सुनी ना रहे जिसके बाद मनीष ने अपने साथी विशाल पुत्र अशोक कुमार निवासी देवबंद के साथ मिल कर एक बच्चा चोरी करने का प्लान बनाया जिसके बाद मनीष और विशाल चोरी की बाइक पर हरिद्वार आए और रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में तीन चार बच्चों को खेलता देख बच्चे के अपहरण की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद सीधा बच्चे को दोनों आरोपी अपनी बुआ के घर देवबंद ले गए जहां से बच्चे को पुलिस ने पहले ही बरामद कर लिया था। काफी प्रयासों के बाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसमें मामले में महिला सहित तीनों आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए है। तो वहीं एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने मामले के खुलासे के लिए पुलिस टीम को दस हजार का इनाम देने की भी घोषणा की है। इस मामले की पुलिस टीम में शामिल नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला, उप निरीक्षक अनिल चौहान महिला उपनिरीक्षक प्रियंका भारद्वाज सिपाही निर्मल आदि पुलिस टीम में शामिल रहे।