बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में अजमत अल्वी ने बढ़ाया पूरे प्रदेश का मान

दिल्ली में आयोजित इंडियन बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में अजमत अल्वी ने बढ़ाया पूरे प्रदेश का मान,पिता अफजल अल्वी हैं उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी

दिल्ली की इंडियन बॉडीबिल्डिंग कंपटीशन प्रतियोगिता में अजमत अल्वी ने पूरी मेहनत लग्न से 10 साल तक की कठोर तैयारी करते हुए इंडिया लेवल पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। पूरे ज्वालापुर हरिद्वार के युवाओं के साथ साथ उत्तराखंड के युवाओं ने उत्तराखंड का मान बढ़ाने पर अजमत को और उनके पिता को शुभकामनाएं दी,अजमत अल्वी ने बताया उन्होंने ने 10 साल तक लगातार तैयारी की और कई बार उत्तराखंड में भी बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता मैं हिस्सा लिया दो बार मिस्टर हरिद्वार और एक बार मिस्टर उत्तराखंड भी रहा हूं जब मुझे इंडियन क्लासिक प्रतियोगिता के बारे में सूचना मिली तो मैंने भी अपना भाग्य आजमाया जिसमें कई प्रदेशों के बॉडीबिल्डर युवा प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आए थे। जहां मैंने भी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और मुझे दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। अजमत अल्वी के पिता उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी है। और परिवार में चार भाई बहन है। और में दूसरे नंबर का हूं दो बहने और दो भाई के साथ साथ बिता सभी का लालन-पालन अच्छी तरह से करते हैं। में कई सालों से प्रैक्टिस कर रहा हूँ और मैने कई प्रतियोगिता भी जीती हैं। और यह सब माता पिता के सहयोग से ही हो पाया हैं। मेरी जीत के पीछे माता पिता और मेरे गुरु तनवीर त्यागी का बहुत बड़ा योगदान है। इसलिए मैंने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और सेकंड स्थान प्राप्त किया। में सभी युवाओं से यहीं अपील करता हु के आप भी मेहनत करके यह मुकाम हासिल कर सकते हैं।