सीबीआई की टीम आनंद गिरि को लेकर उनके आश्रम के अंदर पहुंची
आनंद गिरी को सीबीआई की टीम लगभग 7 pm पर उनके आश्रम में पहुँची। आश्रम पर लगी सील को हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के आदेश के बाद सील को हटाकर आश्रम में आनंद गिरि समेत सीबीआई की टीम ने किया प्रवेश।
आनंद गिरि ने आश्रम में प्रवेश करते हुए मीडिया से कहा एजेंसी अपना काम कर रही है। और सब सच्चाई जल्द सामने आएगी।