ब्रेकिंग-यात्रियों से भरी हिमाचल प्रदेश की बस हुई अनियंत्रित, रेलिंग तोड़ पुल पर लटकी

यात्रियों से भरी हिमाचल प्रदेश की बस हुई अनियंत्रित, रेलिंग तोड़ पुल पर लटकी

हरिद्वार देहरादून हाईवे पर सीसीआर कंट्रोल रूम के पास यात्रियों से भरी बस रेलिंग तोड़ लटकी पुल पर
ड्राइवर को बस चलाते वक्त अचानक नींद की लगी झपकी बस अनियंत्रित होकर हाईवे पर बना पुल की रेलिंग तोड़कर लटक गई। मौके पर सीपीयू ने तत्काल पहुँचकर बस में सवार यात्रियों को निकाला सुरक्षित बाहर