ब्रेकिंग हरिद्वार- पार्षद पति को किया गया पद मुक्त

हरिद्वार के पूर्व पार्षद कन्हया खेवड़िया को भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष पद से किया गया पद मुक्त

सतोपथ एक्सप्रेस की खबर पर लगी मोहर

प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल ने पत्र जारी कर यह जानकारी दी

पत्र में यह स्पष्ट नही हो पा रहा है कि कन्हया खेवड़िया को पदमुक्त तो किया गया है लेकिन क्या उनको कोई अन्य जिम्मेदारी सोंपी जा सकती है ?

आगामी चुनाव को देखते हुए लगता है कि प्रदेश अध्यक्ष और भी निर्णय ले सकते है