ब्रेकिंग हरिद्वार-हाथी आया सड़क पर – देखें वीडियो

हरिद्वार नैनीताल हाई वे पर अचानक एक हाथी सड़क पर आ गया जिस से सड़क पर चल रहे लोगो मे हड़कंप मच गया लेकिन हाथी अपनी मस्ती में मदमस्त होकर सड़क पर चलता रहा कोई भी इतनी हिम्मत नही जुटा पाया कि हाथी को ओवरटेक कर आगे निकल सके इसलिए सारा ट्रैफिक हाथी के पीछे चलता रहा और कुछ दूर जाकर हाथी जंगल की तरफ चला गया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।