भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने महंत नरेंद्र गिरी की मौत को लेकर गंभीर सवाल

भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने महंत नरेंद्र गिरी की मौत को लेकर गंभीर सवाल उठाए

भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने महंत नरेंद्र गिरी की मौत को लेकर गंभीर सवाल उठाए है। साक्षी महाराज ने कहा कि नरेंद्र गिरी के पास एक दर्जन सुरक्षा कर्मी होने के बाद भी आखिर कैसे उनकी हत्या हो गई, इसका जवाब कौन देगा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र गिरी की हत्या की गई है जिसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है

महंत नरेंद्र गिरी की मौत को भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने साजिशन हत्या बताया है। साक्षी महाराज ने कहा कि नरेंद्र गिरी बहादुर इंसान थे और वह आत्महत्या करना तो दूर वह आत्महत्या करने की सोच भी नही सकते थे। उन्होंने कहा कि उनकी हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि जिसे सुसाइड नोट बताया जा रहा है वह भी फर्जी है।

 भाजपा सांसद ने कहा कि यह और भी ज्यादा गंभीर बात है कि नरेंद्र गिरी के बताये जा रहे सुसाइड नोट में जिन लोगो को आरोपी बताया जा रहा है वह खुद दूसरे लोगो का नाम ले रहे है और अपनी जान को खतरा बता रहे है।उन्होंने आशंका जताई कि कंही ऐसा न हो कि कंही और दूसरी कोई बड़ी घटना न हो जाये। उन्होंने उम्मीद जताई कि सीबीआई की जांच में हकीकत सामने आयगा

साक्षी महाराज में नरेंद्र गिरी की मौत पर कई गंभीर सवाल उठाए है। उ होने कहा कि नरेंद्र गिरी के पास एक दर्जन सुरक्षा कर्मी होने के बाद भी उनकी हत्या कैसे हो गई , वह सुरक्षा कर्मी कन्हा थे।आखिर इसका जवाब कौन देगा। उन्होंने कहा कि यह भी सुनने में आया है कि मौत से पांच सात दिन पहले उन्होंने 25 करोड़ रुपये की कोई जमीन बेची थी।उन्होंने कहा कि नरेंद्र गिरी की मौत की सीबीआई जांच में अब सब सच सामने आ पायेगा।