भारतीय जनता पार्टी ने ज्वालापुर विधानसभा से एक बार फिर सुरेश राठौर पर जताया भरोसा

हरिद्वार

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 59 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।भारतीय जनता पार्टी ने जनपद हरिद्वार की ज्वालापुर विधानसभा से एक बार फिर मौजूदा विधायक सुरेश राठौर पर भरोसा जताया है। सुरेश राठौड़ ने कहा कि इस बार ज्वालापुर विधानसभा की जनता पहले से तीन गुणा वोटों से मुझे विजय बनाएगी। वही ज्वालापुर विधायक सुरेश राठोर का टिकट फाइनल हो जाने पर बहादराबाद में भाजपा कार्यकर्ताओं व स्थानीय नागरिकों ने ज्वालापुर विधायक का जोरदार स्वागत किया। भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिकों द्वारा ज्वालापुर विधायक को फूल मालाएं पहनाकर स्वागत सम्मान किया। और जोरदार नारेबाजी की इस अवसर पर भाजपा के झंडे लहराते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा अपनी खुशी का इजहार ज्वालापुर विधायक के लिए नारेबाजी करते हुए किया गया बहादराबाद पहुंचने पर ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर का महिला कार्यकर्ताओं ने भी स्वागत किया इस अवसर पर सैकड़ों की तादाद में भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।