भीमगोडा पहुंचे विजय सारस्वत

आज खडखड़ी नई बस्ती में पं. वेदान्त उपाध्याय के आवास पर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत आवास पर पहुंचकर परिवारजनों से मुलाकात कर उनके पिता का हालचाल जाना। साथ मे उपस्थित रहे महंत ऋषिश्वरानन्द (संजय महंत जी) एवं हरियाणा से तोमर एवं महंत परमानंद पुरी महाराज , एन एस यू आई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजय सारस्वत को वेदान्त उपाध्याय ने स्मृति चिन्ह के रूप में भगवान बालाजी की फ़ोटो भेंट कर उनका स्वागत किया, उनके साथ सारस्वत के पुत्र पुष्कर सारस्वत , शरत चन्द्र शर्मा , शिवकुमार राजपूत उपस्थित रहे।