भीम आर्मी के पदाधिकारियों द्वारा जिला अधिकारी हरिद्वार को सिटी मजिस्ट्रेट हरिद्वार द्वारा ज्ञापन सौंपा गया

आजादी के 75 वें स्वतन्त्रता दिवस (अमृत महोत्सव) पर नगर निगम हरिद्वार ,नगर आयुक्त महोदय के आदेश द्वारा जहां शहर के तमाम चौकों पर साज सज्जा लाईट इत्यादि लगाईं गई वहीं नगर निगम क्षेत्र के अन्तर्गत बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के टिबढी चौंक को इस साज सज्जा से अछूता रखतें हुए चौंक पर किसी भी प्रकार की लाईट इत्यादि नहीं लगाईं गई इसी संबंध में आज भीम आर्मी के पदाधिकारियों द्वारा जिला अधिकारी हरिद्वार को सिटी मजिस्ट्रेट हरिद्वार द्वारा ज्ञापन सौंपा गया जिसमें भविष्य में कभी भी ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना की जाएं ज्ञापन देने के समय मौजूद रहे दीपक राठौर (भीम आर्मी विधानसभा अध्यक्ष हरिद्वार शहर)
राशिद अली (जिला उपाध्यक्ष आजाद समाज पार्टी)
विशाल प्रधान(जिला उपाध्यक्ष आजाद समाज पार्टी)
आकाश चंचल (आजाद समाज पार्टी महानगर अध्यक्ष)
आशु चंचल अंबेडकर (भीम आर्मी महानगर अध्यक्ष)
आशीष राज़ोर वाल्मीकि
अंकित सूद, राहुल चंचल, रोहित नौटियाल (विधानसभा मीडिया प्रभारी),मन्नी जागरिया,जीतेश जाटव, शानू साबरी,मनीष राठौर अमित मौर्य