हरिद्वार ब्यूरो
कुम्भ 2021 पर्व का चोथा माघ पूर्णिमा का स्नान आज तड़के से आरम्भ हो गया है। हमारे शास्त्रों में माघ का महीना भगवान विष्णु का मॉस माना जाता है और इसीलिए इस मास को मासों का राजा माना जाता है और बताया जाता है कि इस अवसर पर गंगा स्नान करने पर पूण्य की प्राप्ति होती है और पापों का नाश हो जाता है माघ पूर्णिमा का स्नान करने के लिए सुबह तड़के से ही श्रद्धालुओ का आना शुरू हो गया है| जिला प्रशासन और मेला पुलिस द्वारा माघ पूर्णिमा स्नान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए है ।