
मृतकों के शव आने हुए शुरू,लालढांग गांव में पसरा मातम,दूल्हे संदीप ने बताया कैसे बस गिरी खाई में हरिद्वार
पौड़ी के सिमडी में हुई बस दुर्घटना में अब तक 33 लोगो की मौत हो चुकी है। जबकि 19 लोग घायल है। जिनका इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है। हरिद्वार के जिलाधिकारी आज लालढांग पहुँचे उन्होंने दूल्हा, दूल्हे के परिवार और गांव वालो से मुलाक़ात की साथ ही पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का भी आश्वाशन दिया। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने बस दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा की कैसे खुशी का माहौल एक दम मातम में बदल गया। यह जो घटना हुई है। इस को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता हैं। एक परिवार जिसके घर में शादी हो और एकदम ऐसी घटना हो जाए बहुत ही दुखद है। जिलाधिकारी ने बताया है। कि 33 लोगों में से 16 लोग इसी गांव के रहने वाले थे। जिनकी बस दुर्घटना में मौत हुई है। जिलाधिकारी ने जिनके यहां शादी थी उनके परिवार से मिले दूल्हे ने बताया उसका भाई दोनों बहने और जीजा भांजे और भतीजे सब बस दुर्घटना में मारे गए जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है। और साथ ही शैक्षिक योग्यता के आधार पर नौकरी दिलाने की भी बात कही।
वहीं दूल्हे संदीप ने जिला प्रशासन और धामी सरकार से गुहार लगाई है। मेरी और मेरे परिवार की मदद की जाए ताकि मैं इनके लिए कुछ ऐसा कर सकूं जो मेरा परिवार बचा है। वह सुख शांति से रहे। ताकि मेरे भाई कि आत्मा को यह लगे कि मेरे जाने के बाद मेरे भाई ने मेरे बच्चों के लिए कुछ किया है। संदीप ने यह भी बताया है। की बस में कुछ दिक्कत आई थी। बस चालक मैकेनिक की दुकान पर गया था। बस में क्या दिक्कत है। दिखाने के लिए मगर बस ठीक नही कराई थी। संदीप ने काले सांप का जिक्र करते हुए यह भी बताया के पहले हमारी गाड़ी के सामने काले रंग का सांप आ गया था। जिस कारण हमने अपनी गाड़ी साइड में लगा ली थी। ओर पीछे से जो हमारी दूसरी गाड़ी बस आ रही थी। वह सीधे तेजी से आगे निकली और मेरे सामने ही बस खाई में जा गिरी।












