जहाँगीर मलिक
मोदी सेना सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों ने लिया गंगा माँ का आशीर्वाद उत्तराखंड के 13 जिलों में चलाएंगे सदस्यता अभियान
देश के प्रधानमंत्री नाम पर बने सामाजिक संगठन नरेंद्र मोदी सेना ने उत्तराखंड में अपने संगठन विस्तार की शुरुआत कर दी है। नरेंद्र मोदी सेना के कार्यकर्ता हरिद्वार पहुँचे और हर की पौड़ी पहुंच माँ गँगा का आशीर्वाद लिया। इसके बाद सभी कार्यकर्ताओं ने ज्वालापुर बीजपी विधायक सुरेश राठौर से भी भेंट की जहाँ सुरेश राठौर ने सभी कार्यकर्ताओं को शपथ भी दिलाई। इस दौरान नरेंद्र मोदी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास गर्ग ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रीति नीतियों के प्रचार प्रसार के लिए ही उन्होंने नरेंद्र मोदी सेना की स्थापना की है और देश 22 राज्यों में उन्होंने अपने संगठन का विस्तार कर लिए है और अब माँ गँगा का आशीर्वाद प्राप्त कर उत्तराखंड में भी संगठन विस्तार की शुरुआत करने जा रहे है।