राजाजी टाइगर रिजर्व का मोतीचूर रेंज नए साल में रहा गुलजार

रायवाला

राजाजी टाइगर रिजर्व का मोतीचूर रेंज नए साल में रहा गुलजार, पुरे दिन सैलानियों की रही भारी भीड़।
हाथी, टाइगर व विभिन्न किस्म के पक्षियों के लिए मशहूर राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क का मोतीचूर रेंज नए साल के दिन रहा गुलजार, पुरे दिन सैलानियों का लगा रहा ताँता। सैकड़ो सैलानीयों सफारी वाहन न मिलने से मायूस होकर लौटना पड़ा। बाहरी राज्यों दिल्ली, यूपी हरियाणा सहित हरिद्वार व देहरादून से काफी पर्यटक मोतीचूर रेंज में सपरिवार आए और
काफी सैलानियों की शिकायत रही कि उनको जंगल सफारी के लिए वाहन नहीं मिले। राजाजी सफारी वैलफेयर एसोसिशन के सचिव शशि रणाकोटी ने बताया कि मोतीचूर रेंज में आमतौर पर सैलानीयों का कम ही रहता है परन्तु कोरोना काल के बाद इस बार 31 दिसम्बर व दो जनवरी तक 450 से अधिक सैलानियों ने मोतीचूर गेट से प्रवेश कर हाथी, बाघ, गुलदर, हिरन, नील गाय सहित विभिन्न किस्म के वन्यजीवों व पक्षियों का दीदार किया। सफारी वाहनों की कम उपलब्धता के कारण सैकड़ों सैलानियों को मायूस होकर वापस जाना पड़ा है। मोतीचूर की रेंज अधिकारी अलोकी ने बताया कि राजाजी को दो दिनों में 42931 /=रूपए की आमदनी हुई है। नए साल में सैलानियों की आमद को देखते हुए सभी तैयारियाँ की गयी थी। इस दौरान उपवन क्षेत्राधिकारी एसपी जखमोला, देवी प्रसाद सुयाल, गेट प्रभारी रणजीत सिंह रावत, दिनेश बिष्ट, वन दरोगा मनोज चौहान, नवीन ध्यानी आदि ने सैलानियों को राजाजी के दीदार में सहयोग किया।