रुड़की आबकारी निरीक्षक को रिश्वत लेने के आरोप में किया गिरफ्तार
क्या कहा अधिकारी ने देखे वीडियो
देहरादून से रुड़की पहुँची विजिलेंस की टीम ने आबकारी इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोप है। कि आबकारी इंस्पेक्टर काम के एवज में एक शराब के ठेकेदार से हजारो की रिश्वत ले रहे थे। जिसकी सूचना ठेकेदार ने देहरादून में विजिलेंस टीम को दी थी। आज शनिवार को विजिलेंस की टीम रुड़की पहुंची और सिविल लाइन क्षेत्र के जादूगर रोड स्थित उनके फ्लैट पर पहुंची जहां विजिलेंस टीम ने कई घंटे तक उनके आवास पर छापेमारी की। अभी विजिलेंस टीम छापामार कार्यवाही करने में लगी है। फिलहाल विजिलेंस की टीम आबकारी इंस्पेक्टर से बन्द कमरे में पूछताछ करने में लगी है।पिछले लंबे समय से आबकारी निरीक्षक मानवेन्द्र की शिकायत विजिलेंस टीम को मिल रही थी।उधर विजिलेंस की टीम की इस कार्यवाही के बाद आबकारी कार्यालय में भी सन्नाटा पसरा हुआ है। आबकारी कार्यालय के कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।