बलात्कारी को फांसी की सजा दिलवाएंगे-मदन कौशिक
हरिद्वार ब्यूरो
भीमगोडा के रामलीला भवन के टीन शेड निर्माण का शुभारंभ करने आये कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि नाबालिक रेप मामले में शीघ्र ही अपराधी की गिरफ्तारी कर उसको फांसी की सजा दिलवाई जाएगी और हत्यारे की गिफ्तारी के लिए उस पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया है और इस मामले में डी आई जी नीरू गर्ग को जांच अधिकारी बनाया गया है
टीन शेड निर्माण के शुभारंभ पर बीजेपी पार्षद अनिल वशिष्ठ , बीजेपी मंडल अध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी,उमा गुजराल,सुनीता,नीतू शर्मा,बीना कंबोज , उमा गिरी,आयुष्मती पुरोहित, बीना पंत,उर्मिला बिष्ट, सुशील कंडवाल,रमेश गुप्ता, सुरेश शर्मा, दिनेश बंसल,गणेश मिश्रा,प्रशांत शर्मा,सत्यपाल गिरी, प्रमोद गिलधियाल, विमल त्यागी ,आलोक शर्मा, वार्ड अध्यक्ष महेंद्र सैनी आदि लोग उपस्थित रहे । देखने वली बात ये थी कि कांग्रेसी पार्षद कैलाश भट्ट ने उपस्थित होकर इस शुभारंभ की पूजा करवाई।