लिब्बरहेड़ी गांव के बाद पड़ली गुर्जर और तेलीवाला गाँव में दर्जनों मौत,गांव में छाया सन्नाटा
उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार जनपद रूड़की से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना माहमारी को लेकर जहां प्रदेशभर में कोविड कर्फ्यू लागू किया गया है। तो वही तमाम मोर्चो पर कोरोना वारियर्स खूब डटकर मुकाबला भी कर रहे है। वही दूसरी ओर शहरी इलाकों के बाद अब ग्रामीण इलाकों में कोरोना की दस्तक से ग्रामीण लोग दहशत के माहौल में जीवन यापन करने को मजबूर हो रहे है। गाँवो में हो रही लगातार मौतों से ग्रामवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।हाल ही में लिब्बरहेड़ी गाँव में हुई मौतों के बाद पाडली गुर्जर व तेलीवाला गांव चर्चा का विषय बना हुआ है। गांव में लगातार मौतों की खबर से शासन प्रशासन में चहल पहल शुरू हो गयी हैं। रुड़की का पड़ली गुर्जर और तेलीवाला गाँव कोरोना की चपेट में है। ग्रामवासी बताते है। कि गाँव मे करीब एक माह के भीतर दर्जनों मौतें हो चुकी है। वही प्रशासन ने भी गाँव को लेकर अलर्ट जारी करते हुए अधिनस्थों को कड़े निर्देश दिए है।
मंगलौंर के लिब्बरहेड़ी गाँव के बाद रुड़की के पाडली गुर्जर व तेलीवाला गाँव मे कोरोना का काला साया छाया हुआ है। ग्रामीणों का कहना है। कि गाँव मे लगातार मौतें हो रही है। लेकिन कोई सुध लेने वाला नही है। ग्रामीणों के मुताबिक़ पिछले करीब एक माह के भीतर सेकड़ो लोग मौत की आगोश में सो गए। जिसके चलते ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणो का कहना है। कि कोरोना को लेकर गांव अतिसंवेदनशील बना हुआ है। लेकिन कोई भी गाँव की सुध लेने को तैयार नही है। ग्रामीणों का आरोप है। कि गाँव मे सेनिटाइजर तक नही कराया गया और ना ही जांच कैम्प लगाया गया। जबकि ग्रामीणों का मानना है। कि यदि गाँव मे टेस्टिंग का कार्य कराया जाए तो कोरोना पॉजिटिव की संख्या बेहद चिंता जनक होगी।
कोरोना काल मे मरने वाले लोगो की संख्या भले ही सरकारी आंकड़ों में दर्ज ना हो पा रही हो लेकिन गाँव-गाँव श्मशान घाट और कब्रिस्तान मरने वालों का आंकड़ा चीख चीख कर बया कर रहे है। अधिकांश मौतें तो ऐसी है। जिनका राज मौत के साथ ही दफन हो गया। ये मालूम ही नही हो पाया कि मौत का कारण क्या रहा, बहरहाल लोगो मे इस बार कोरोना को लेकर भय का माहौल बना हुआ है। कोरोना की दूसरी लहर में मरने वालों की संख्या बेहद चिंताजनक है।- रुड़की के खंड विकास अधिकारी मनोज कोठारी ने बताया कि रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सभी को अलर्ट करते हुए जरूरी दिशानिर्देश दिए है, साथ ही गाँव में टेस्टिंग से लेकर तमाम चीजों की मॉनिटरिंग करने को कहा गया है। उन्होंने बताया इससे पूर्व ही वह सपने अधिनस्थों को गाँव मे कोविड के प्रति निर्देशित कर चुके है। जल्द ही गांव में टेस्टिंग और सेनिटाइजेशन का कार्य कराया जाएगा।