हरिद्वार संवादाता
सरकारी अमले में काम कराने के एवज में लगातार सरकारी कर्मचारियों द्वारा घूसखोरी और रिश्वत लेने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे ही दो मामले रिश्वत लेने के सामने आए हैं। और लेखपालों के द्वारा रिश्वत लेने की वीडियो खूब वायरल भी हो रही है। पहला मामला हरिद्वार जनपद के गेंड़ीखाता का है। जिसमें लेखपाल द्वारा काम करने को लेकर पैसे लिए जा रहे हैं। जिसका रिश्वत लेते हुए वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस पर संज्ञान लेते हुए उप जिला मजिस्ट्रेट पूरन सिंह राणा ने कहा ऐसा व्हाट्सएप के द्वारा एक वीडियो सामने आया है। जिसमें लेखपाल के द्वारा रिश्वत ली जा रही है। इस मामले को देखते हुए हमारे द्वारा कार्रवाई अमल में लाई गयी है। और यह लोक सेवक कर्मचारी जो नियमावली है। उसके विपरीत है। हमारे द्वारा सभी चीजों को देखा जा रहा है। और निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी ।
वहीं दूसरे मामला हरिद्वार जनपद रुड़की हाईवे स्थित सैनी पुरम कॉलोनी निवासी लेखपाल नरेश सैनी का है। जिसको देहरादून विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। बताया जा रहा है। कि विजिलेंस की टीम लेखपाल को अपने साथ देहरादून लेकर चली गई है। लेखपाल ने किसी काम के एवज में रिश्वत ली है। लेखपाल नरेश सैनी जवालापुर तहसील में तैनात बताया जा रहा है। जो रुड़की की सैनी पुरम कॉलोनी में रहते है। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है। कि किस व्यक्ति से लेखपाल ने कितने पैसों की रिश्वत ली थी।