लोक सेवा आयोग कर्मचारी द्वारा पटवारी पेपर लीक मामले में 8 लोग गिरफ्तार

लोक सेवा आयोग कर्मचारी द्वारा पटवारी पेपर लीक मामले में 8 लोग गिरफ्तार,कइयों से देर रात तक हुई पूछताछ हरिद्वार

पटवारी पेपर लीक मामले में एसआईटी द्वारा जांच शुरू कर दी है। कल शाम देर तक चली पूछताछ के बाद हरिद्वार एसएसपी और एसआईटी के पर्यवेक्षक अजय सिंह का कहना है। पेपर लीक मामले में अभी तक 8 गिरफ्तारी हो चुकी है। जिसमें 7 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर भी लगाई गई है। कल आयोग में जाकर अधिक जानकारी जुटाई गई है। कर्मचारियों के साथ एसआईटी टीम ने जांच के साथ ही एलआईयू और लोकल इंटेलिजेंट द्वारा लोक सेवा आयोग पर नजर रखी जाएगी। जितने भी कर्मचारी हैं। सभी का डाटा मांग लिया गया है। भविष्य में कोई भी परीक्षा हो तो उसमें ऐसी कोई पूर्णावर्ती न हो उस पर भी नजर रखी जायेगी। एसआईटी द्वारा विवेचना को आगे बढ़ाया जा रहा है। वहीं छात्रों को बुलाकर उनसे भी पूछताछ की जाएगी। साथ ही अन्य अभियुक्त इस पूरे मामले में शामिल थे उनकी तलाश के लिए टीम को लगा दिया गया है। आने वाले दिनों में जो पटवारी पेपर लीक मामले में शामिल है। सभी का पर्दाफाश होगा। और अगर कोई अन्य अभी अभियुक्त पाया जाता है। चाहे वह किसी भी पद पर हो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। एसआईटी की प्रथम मीटिंग थी। इसी क्रम में कल आयोग के कर्मचारियों और अधिकारीगण जो हैं। उनके साथ एक मीटिंग थी और किस प्रकार की प्रक्रिया वहां पर चल रही थी उसके बारे में जानकारी ली गई जिसको आयोग से गिरफ्तार किया गया है। उसका कहां कहां पर लिंक था किन परिस्थितियों में पेपर लीक हुआ इन सभी की जानकारी ली जा रही हैं।