वार्डो के चुनाव जिताने में लगे बीजेपी नेता

चंपावत में हुए उपचुनाव के बाद सभी वरिष्ठ नेता गण अपने अपने क्षेत्र की ओर रवाना हो गए हैं इसी को लेकर आज हरिद्वार क्षेत्र के दो वार्डो के उपचुनाव होने हैं जिसको लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने सामने हैं आज भारतीय जनता पार्टी के वार्ड नम्बर नो के प्रत्याशी सुरेंद्र मिश्रा के कार्यालय उद्घाटन में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने जनता में जोश भरते हुए कहा जैसे आप भाजपा को पूर्ण बहुमत से अपना बहुमत देकर जिताते आए हैं ऐसे ही इस वार्ड से सुरेंद्र मिश्रा को अपना वोट देकर जिताए और में आपसे वादा करता हूँ जो भी आपकी समस्या होगी चाहे वह कोई भी समस्या हो उसको पूरा करने का काम पार्टी करेगी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा आज ब्रह्मपुरी मैं वार्ड नंबर नो के कार्यालय का उद्घाटन था और यह वार्ड मेरी विधानसभा में आता है तो विधानसभा में होने के नाते आज मुझे आने का अवसर मिला है और यहां में जो उत्साह देख रहा हूं वह भी एक कार्यालय के उद्घाटन में जितनी विधानसभा में भीड़ होती है उतनी यहां वार्ड मैं लोग बाहर निकल कर आए हैं निश्चित रूप में भारतीय जनता पार्टी इस वार्ड को बड़े मार्जन में जीतेगी।