विदेशियों ने जमकर खेली होली

ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में अलग-अलग कंट्रीयों से आए विदेशियों ने खेली होली परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष चिदानंद मुनि भी विदेशियों संग होली खेलते नजर आए लगभग सो कंट्री ओं से आए विदेशियों ने जमकर होली खेलते हुए एक दूसरे को रंग लगाया और जमकर नाच गानो पर झूमते हुए लुत्फ उठाया