सर जार्ज एवरेस्ट का 232वां जन्म दिन सादगी से मनाया गया, पर्यटन विभाग ने इस बार नहीं मनाया उनका जन्मदिन
जार्ज एवरेस्ट यानिकि सर जार्ज एवरेस्ट एक बेहद खूबसूरत जगह
हथिपाँव में हैं सर जार्ज एवरेस्ट
शायद कुछ लोग नहीं जानते जार्ज एवरेस्ट
पर्यटन विभाग द्वारा सर जॉर्ज एवरेस्ट हाउस का करोड़ों रुपए की लागत से सौंदर्य करण एवं रखरखाव का कार्य किया जा रहा है लेकिन सर जॉर्ज एवरेस्ट के जन्मदिवस पर इस बार पर्यटन विभाग द्वारा कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया
भारत के सर्वे में अहम भूमिका निभाने वाले और एवरेस्ट की उंचाई नापने वाले महान सर्वेयर सर जार्ज एवरेस्ट के 232वां जन्म दिन सादगी से मनाया गया इस मौके पर इतिहासकार गोपाल भारद्वाज सर जार्ज एवरेस्ट गये और वहां पर जाकर उनकी प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर उन्हें याद किया इस मौके पर उन्होने कहा कि सर जार्ज एवरेस्ट का 232वां जन्म दिन मनाया उन्होंने अपने जीवन के 12 साल मसूरी को दिए व यहां रहकर उन्होंने भारत की ज्योग्राफी के लिए जो कार्य किया उसे भुलाया नहीं जा सकता उन्होंने बताया कि वह भारत के सर्वे जनरल रहे वहीं ट्रिक्नोमेटिकल सर्वे ऑफ इंडिया के सुप्रिन्टेंडेट रहे हैं उन्होेंने कहा कि उन्होंने ब्रिटिश काल में जो देश के सर्वे के लिए कार्य किया उसे भुलाया नहीं जा सकता स्थानीय नागरिक होने के नाते उन्हें याद किया जाना चाहिए लेकिन उन्होंने खेद व्यक्त किया कि पर्यटन विभाग जो हर साल कोरोना काल को छोड़ कर बड़े स्तर पर उनका जन्म दिन मनाता था इस बार नहीं मनाया लेकिन उन्होंने भारत के लिए जो किया उसे याद किया जाना चाहिए साथ ही कहा कि अब तो जार्ज एवरेस्ट का सौंदर्यीकरण किया जा चुका है ऐसे में तो और अधिक उत्साह से उनका जन्म दिन मनाया जाना चाहिए था उन्होंने कहाकि इन दिनों वहां पर एकाटोग्राफी म्यूजियम का कार्य चल रहा है