साकेतवासी रामानंदाचार्य हंसदेवाचार्य महाराज का राम मंदिर बनने में अहम योगदान
हरिद्वार
साकेतवासी रामानंदाचार्य हंसदेवाचार्य
महारज की तृतीय श्रधांजलि सभा मनाई गई।
श्रधांजलि सभा मे सभी अखाड़ों के मठ मंदिर आश्रमों के संतों ने दी श्रधांजलि।
महारज जी के समाज मे किये गये कार्यों को किया गया याद। श्री राम जन्मभूमि में रामानंदाचार्य हंसदेवाचार्य महाराज की रही अहम भूमिका।
श्रधांजलि सभा के अवसर पर उनके परम् शिष्य महंत अरुणदास महंत लोकेशदास महारज ने सभी संतो का स्वागत किया।
श्रधांजलि सभा में सतपाल ब्रह्मचारी, श्री महंत ज्ञानदेव सिंह,श्री महंत रघुमुनि दास,बाबा हठयोगी महाराज,दुर्गादास महारज,महंत प्रहलाददास,महामंडलेश्वर कपिलमुनि महाराज के साथ साथ सभी अखाड़ो के संत मौजूद रहे।












