सालो पुरानी बिल्डिंग की छत पर हुई सीलिंग धड़ाम से गिरी बाल बाल बची मेयर अनीता शर्मा
देखे वीडियो……
हरिद्वार नगर निगम किस खस्ताहाल हालात में है इसका
उदाहरण एक बार फिर देखने को मिला जब हरिद्वार मेयर कैंप कार्यालय की छत पर हुई सीलिंग भरभरा कर नीचे गिर पड़ी और वह भी हरिद्वार में अनीता शर्मा के ऑफिस की गनीमत रही कि मेयर अनीता शर्मा इस हादसे में बाल-बाल बच गई। मेयर अनीता शर्मा अपने कैंप कार्यालय पहुंचकर ऑफिस में कार्य कर रही थी। तभी सेकड़ो साल पुरानी छत पर हुई सीलिंग छत से नीचे गिर गई। मगर इस हादसे में अनीता शर्मा को कोई चोट नहीं आई हरिद्वार नगर निगम की तमाम इमारतें खस्ताहाल हालत में है और उसमें जान जोखिम में डालकर नगर निगम के कर्मचारी भी कार्य कर रहे हैं मगर उसके बावजूद भी इन इमारतों की मरम्मत का कार्य आज तक नहीं किया गया। हरिद्वार नगर निगम से चंद कदमों की दूरी पर ही मेयर का कैंप कार्यालय है। मेयर अनीता शर्मा आज जब अपने कार्यालय पर पहुंची उसी वक्त यह हादसा हो गया गनीमत रही कि इस हादसे में मेयर अनीता शर्मा को कोई चोट नहीं लगी मगर इस हादसे ने नगर निगम की खस्ताहाल हालत बयां कर दी है।