सिंह होम्यो क्लिनिक के द्वारा तीन दिवसीय चिकित्सा शिविर का किया जाएगाआयोजन

सिंह होम्यो क्लिनिक के प्रमुख डॉ0 समीर सिंह द्वारा एक तीन दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

इस कैंप में मुख्यतःजटिल से जटिल बीमारियों का इलाज किया जाएगा जैसे जोड़ों व घुटनों का दर्द, अत्यधिक बालों का झड़ना, अत्यधिक वजन का बढ़ना, पुराने नजले व अधिक छींको का आना, साइनस जैसी पुरानी बीमारियों का इलाज व महिलाओं से संबंधित बीमारियों जैसे सफेद पानी का आना, बच्चेदानी में गांठ का होना, त्वचा संबंधित बीमारी, एग्जिमा व सोरायसिस का होना बवासीर और पथरी का मुख्यत: इलाज किया जाएगा।

डॉ समीर सिंह ने बताया कि इस चिकित्सा शिविर का उद्देश्य मरीजों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाना और ज्यादा से ज्यादा लोगों की सेवा करना होगा।

उन्होंने कहा कि इस धर्मनगरी हरिद्वार के लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में शिविर का लाभ उठा सकते है। जिसमे उनका चेकउप निःशुल्क किया जाएगा। तथा उन्हें शीघ्र स्वास्थ लाभ हो यह हमारी प्राथमिकता रहेगी।

कैम्प का स्थान,

प्रेम निवास बिल्डिंग पुराने बीकानेर मिष्ठान भंडार के बराबर वाली गली गोविंदपुरी रानीपुर मोड़ हरिद्वार रहेगा।