सीडीएस बिपिन रावत और अन्य सेना के जवानों को श्रद्धांजलि दी 

सीडीएस बिपिन रावत और अन्य सेना के जवानों को श्रद्धांजलि दी

तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में देश के सीडीएस जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित अन्य सेना के जवानों के दुर्घटना में शहीद होने के बाद हर तरफ शोक की लहर है। इसमें शहीद हुए सीडीएस और अन्य सेना के जवानों को भाजपा मंडल मध्य हरिद्वार भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए चीफ ऑफ डिफेंस जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी और अन्य 11 सेना के लोगों के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इस हादसे से पूरा देश शोकाकुल है। जनरल बिपिन रावत एक जिम्मेदार सैन्य प्रमुख, कर्तव्यपरायण अधिकारी और कुशल नेतृत्वकर्ता रहे। जिन्होंने अपनी काबिलियत और लगातार मेहनत की बदौलत थल सेनाध्यक्ष के बाद देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बनने का गौरव हासिल किया। इस दुर्घटना से पूरे भारत में शोक की लहर दौड़ गई हैं। यह दुर्घटना बहुत ही दुखद है। जनरल रावत उत्तराखंड की शान और देश के सच्चे सपूत थे। देश की आन बान के लिए श्री रावत ने हमेशा सेना का मनोबल बढ़ाया। रावत जी के नेतृत्व में देश की सेना कई गुना मजबूत हुई। भारत के लिए रावत जी को देशवासी हमेशा याद रखेंगे। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। भगवान सभी दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें। उनके परिवार के लोगों को यह अकस्मिक दुख सहन करने की क्षमता प्रदान करें। वहीं गोविंद घाट पर पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने भी सीडीएस विपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने कहा सीडीएस विपिन रावत जी के किये गये कार्य अनुकरणीय हैं। वह भारत माता के सच्चे सपूत थे। उनके नेतृत्व में देश की सेना मजबूत हुई हैं। उन्होंने पाकिस्तान के साथ साथ चीन को मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया।