सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान – देखें वीडियो

हरिद्वार

सोमवती अमावस्या पर लाखों की तादाद में हर की पौड़ी पर श्रद्धालुओं पर लगा ताता स्नान करने के लिए लाखों श्रद्धालु हरिद्वार हरकी पौड़ी पर  पहुंच कर गंगा में डुबकी लगा रहे हैं। वही पुलिस प्रशासन ने पूरे मेला क्षेत्र में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई हुई है। जिससे यात्रियों को स्नान करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो साथ ही घोड़ा पुलिस को भी मेला क्षेत्र में लगाया गया है। चार धाम यात्रा चल रही है। उसको देखते हुए भी अलग से ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार का कहना है। कि हर की पौड़ी घाट के अलावा अन्य घाटों पर भी श्रद्धालु गंगा स्नान कर रहे हैं।

वही गंगा स्नान कर रहे श्रद्धालु गंगा स्नान कर पुण्य लाभ कमा रहे है। श्रद्धालुओं का कहना है। कि आज बहुत ही पावन त्यौहार है। सोमवती अमावस्या को आज के दिन पूरे भारत में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। और दूर-दूर से लोग आकर मां गंगा में स्नान करते हैं। हमारा भी बड़ा सौभाग्य है। कि हमें भी मां गंगा में स्नान करने का अवसर मिला इस दिन दान पुण्य करने का काफी महत्व माना गया है। श्रद्धालुओं का कहना है की कुंभ मेले के बाद ऐसा पहला गंगाा स्नान देखने को मिला जिसमें इतनी भीड़़ देखने को मिली हमें गंगा स्नान करके बहुत अच्छा लगा और ऐसा माना गया है जो आज के दिन गंगा में स्नान करता है उसके सभी पाप धुल जाते हैं