हरिद्वार आएंगी मुलायम सिंह की अस्थियां-सुमित तिवारी

समाजवादी पार्टी के संस्थापक स्व. मुलायम सिंह यादव की अस्थियां होंगी गंगा में विसर्जित

समाजवादी पार्टी के संस्थापक व संरक्षक धरती पुत्र के नाम से विख्यात स्व. मुलायम सिंह यादव का विगत 10 अक्टूबर को निधन हो गया था। जिसकी अस्थियां सोमवार 17 अक्टूबर 2022 को हरिद्वार गंगा में विसर्जित की जाएंगी।

समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष सुमित तिवारी ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रिय सचिव डॉ सत्यनारायण सचान से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक जो कार्यक्रम तय हुआ है। उसमे वह कल दिनांक 16 अक्टूबर रविवार शाम तक हरिद्वार पहुचेंगे। व दिनांक 17 अक्टूबर सोमवार को सुबह परिवार के सदस्यगण व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी पूरे विधि विधान से स्व. नेताजी मुलायम सिंह यादव जी की अस्थियां गंगा जी में विसर्जित करेंगे।

जिसमें परिवार के सदस्यगण व पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहेगें।

नोट- पूरा कार्यक्रम शाम को आने के बाद दी जाएगी सूचना