हरिद्वार ग्रामीण से अनुपमा रावत किया नामांकन 

हरिद्वार

चुनावी समर में उम्मीदवारों के नामांकन का आज आखिरी दिन है।नामांकन का आज आखिरी दिन होने की वजह से विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज और निर्दलीय उम्मीदवार हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित कलेक्ट्रेट भवन पहुंचे और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।कांग्रेस पार्टी से राष्ट्रीय महासचिव काजी निजामुद्दीन और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की बेटी अनूपमा  रावत सहित कई कांग्रेसियों ने अपना नामांकन किया।बसपा से सरवत करीम अंसारी और कई अन्य ने अपना नामांकन पत्र भरा।वहीं भाजपा से उम्मीदवार मुनीष सैनी ने भी इस बार विधानसभा चुनाव में अपनी उम्मीदवारी जताई है।

आज कांग्रेस पार्टी के सिंबल पर मुख्य रूप से मंगलोर विधानसभा सीट से राष्ट्रीय महासचिव काजी निजामुद्दीन हरिद्वार ग्रामीण सीट से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की बेटी अनूपमा रावत ने अपना नामांकन दाखिल किया।इस दौरान कांग्रेसी उम्मीदवारों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया और क्षेत्र को लेकर अपनी कार्य योजनाओं से भी अवगत कराया।वही कांग्रेसी उम्मीदवार इस दौरान अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नज़र आए।अनुपमा रावत ने इस दौरान यह भी कहा कि इस बार हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के जनता अपनी बेटी को जिताने वाली है