हरिद्वार ग्रामीण :11 विधानसभा में सबसे हॉट सीट 

हरिद्वार

11 विधानसभाओं में से एक हरिद्वार ग्रामीण सीट पर इस बार सबसे कड़ा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत और भारतीय जनता पार्टी से दो बार के विधायक और कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद के बीच हैं। यह सीट अब की बार इसलिए भी खास है। क्योंकि पिछली बार इसी हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी चुनाव लड़ चुके हैं। लेकिन इस विधानसभा की जनता ने अपना आशीर्वाद भाजपा प्रत्याशी स्वामी यतिस्वरानंद को दिया। अब की बार कांग्रेस से हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत मैदान में है। और उनका कहना है। कि दो बार के विधायक और वर्तमान में कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद ने इस क्षेत्र में कोई भी विकास के कार्य नहीं किये है। क्षेत्र में अगर कोई बीमार हो जाता है। तो उसको इलाज के लिए 20 किलोमीटर दूर आना पड़ता है। मंत्री जी ने अगर किसी का विकास किया है तो वह खनन माफिया है।

सबसे हॉट सीट हरिद्वार ग्रामीण इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है। इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की पुत्री अनुपमा रावत और दो बार के विधायक वर्तमान में कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद के बीच चुनावी मुकाबला होने जा रहा है। पत्रकारों से वार्ता करते हुए अनुपमा रावत ने स्वामी पर वार करते हुए कहा अगर मुझे इस क्षेत्र की जनता अपना जन प्रतिनिधि चुनती है। तो मैं सबसे पहले यहां पर सिडकुल लगाने का काम करूंगी। जिससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा। स्वामी यतिस्वरानंद के द्वारा जितने भी वादे जनता से किए गए थे। वह उन पर खरा नहीं उतरे हैं। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा जिस चीज की जरूरत है। वह स्वास्थ्य शिक्षा और रोजगार है। अगर हमारी प्रदेश में सरकार आती है। तो हम इन सभी चीजों पर कार्य करेंगे ।