हरिद्वार ने अपने नाम किया वॉलीबॉल मुकाबला।

राम क्लब हरिद्वार ने अपने नाम किया वॉलीबॉल मुकाबला।

रायवाला

युवक मंगल दल रायवाला की ओर से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित वालीबाल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में राम क्लब हरिद्वार ने शीशमझाड़ी क्लब को 02:01 के अंतर से पराजित कर ट्राफी अपने नाम की।

रविवार को युवक मंगल दल रायवाला की ओर से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित वालीबाल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में राम क्लब हरिद्वार ने शीशमझाड़ी क्लब को 02:01 के अंतर से पराजित कर ट्राफी अपने नाम की। प्रतियोगिता के समापन पर बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विजेता टीम को ट्राफी प्रदान की और प्रतिभागियों को खेल कूद के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर उन्होंने रायवाला युवक मंगल दल को खेल सामग्री के लिए विधायक निधि से एक लाख रुपये देने की घोषणा की। इससे पूर्व सेमीफाइनल मुकाबले में शीशम झाड़ी क्लब ने युवा मंगल दल रायवाला व राम क्लब हरिद्वार ने गांधी क्लब को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। दो दिन तक चली प्रतियोगिता में क्षेत्र की 16 टीमों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान रायवाला के ग्राम प्रधान सागर गिरि,खैरिकलां के प्रधान चंद्रमोहन पोखरियाल, उपप्रधान जयानंद डिमरी, युवक मंगल दल के अध्यक्ष गौरव चौहान, उपाध्यक्ष सूरज, सचिव गौरव रौथाण, बंटी रावत, शुभम शर्मा, राहुल ठाकुर, सविता त्रिवेदी, ज्योति देवरानी, तनु रावत, राजेंद्र थापा, अभिषेक कुमार आदि मौजूद थे।