हरिद्वार विधानसभा सतपाल ब्रह्मचारी को मिलेगा कांग्रेस से टिकट ?

जिले की विधानसभा सीटों पर स्क्रीनिंग कमेटी ने किया प्रतियाशियों के साथ साक्षात्कार हरिद्वार

उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए कई कार्यकर्ता अपनी अपनी दावेदारी करते हुए पार्टी से टिकट की मांग कर रहे हैं। पार्टी के कार्यकर्ताओं की दावेदारी को परखने के लिए आज हरिद्वार में स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा अलग-अलग विधानसभाओं के प्रत्याशियों का साक्षात्कार किया गया जहां हरिद्वार विधानसभा सीट पर 9 लोगों ने दावेदारी की जिसमे मुख्य नाम सतपाल ब्रह्मचारी जो कि शत प्रतिशत टिकट मिलने का दावा कर रहे है ,आलोक शर्मा राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस भी अपनी किस्मत आजमाने हरिद्वार में कई दिन से डेरा डाले हुए है , रवीश भटीजा पूर्व अध्यक्ष युवा कांग्रेस ,राजीव गोड़ कांग्रेस नेता और समाज सेवी , अनिल भास्कर पूर्व छात्र संगठन अध्यक्ष , पुरुषोत्तम शर्मा पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष हरिद्वार आदि सबसे ज्यादा ज्वालापुर विधानसभा सीट पर 21 कार्यकर्ताओं ने टिकट की मांग की है। जिसमे मुख्य नाम राजा जी टाइगर रिज़र्व के पूर्व निदेशक सनातन सोनकर का है ।

कांग्रेस पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी के अविनाश पांडे ने टिकट की मांग कर रहे दावेदारों के साथ साक्षात्कार के बाद पत्रकार वार्ता में बताया कि उनका आज प्रदेश भर में पांचवा दिन है। जहां उन्होंने अलग-अलग शहरों में जाकर विधानसभा सीटों पर टिकट मांग रहे दावेदारों का साक्षात्कार किया और आज हरिद्वार में साक्षात्कार किया। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा जो भी साक्षात्कार किए गए हैं। उनका विवरण केंद्रीय चुनाव समिति को सौंपा जाएगा। जो लगभग महीने के आखिरी या अगले माह के पहले हफ्ते में पार्टी की तरफ से फाइनल प्रत्याशियों घोषणा करेंगी। उन्होंने बताया कि आज हुए साक्षात्कार में केवल प्रत्याशियों को ही निमंत्रण दिया गया था। क्योंकि इससे पूर्व उनका शक्ति प्रदर्शन सर्वेयर के सामने हो चुका है। उन्होंने इस अवसर पर आशा व्यक्त की कि आज जो लहर कांग्रेस के समर्थन में चल रही है। उसमें कांग्रेस जनता का विश्वास हासिल करते हुए जीत हासिल करेगी। बाहरी और स्थानीय उम्मीदवार के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि आज जितने भी प्रत्याशी साक्षात्कार मैं आए हैं। उन सभी ने इस विषय पर अपनी अपनी व्याख्या प्रस्तुत की है। जिसको उनके द्वारा केंद्रीय समिति के समक्ष रखा जाएगा, और अंतिम निर्णय केंद्रीय समिति द्वारा ही लिया जाएगा।