हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने ली अधिकारियों की बैठक

हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने ली अधिकारियों की बैठक, गुजरात हिमाचल दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाने का किया दावा, बुग्गावाला क्षेत्र में हुई 4 बच्चों की मौत पर भी जताया गहरा दुख हरिद्वार

धर्म नगरी हरिद्वार में आज हरिद्वार के सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने राज्य अतिथि गृह डाम कोठी में हरिद्वार जिला प्रशासन की बैठक ली और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ किस तरह जनता तक पहुंचाया जा रहा है और उसे अधिकारियों के द्वारा और किस बेहतर ढंग से आम जनता तक पहुंचाया जा सकता है इस पर हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

वहीं इस दौरान हरिद्वार सांसद डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने गुजरात हिमाचल व दिल्ली के में हुए चुनाव पर बोलते हुए कहा कि गुजरात में और हिमाचल में हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रहे हैं वही भले ही दिल्ली में किस तरह की चर्चा भी हो रही हो लेकिन अंतिम क्षण में भाजपा ही वहां पर सरकार बनाएगी। आज पूरे देश में जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा किया जा रहा है यह भरोसा भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी मेहनत और जनता की सेवा करके जीता है। वही बुग्गावाला क्षेत्र में पनवाड़ की जहरीली फली खाने से चार बच्चों की मौत हो गई उसी को लेकर हरिद्वार सांसद पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक और पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर ने गहरा दुख जताया और कहा यह एक दुखद घटना है और हम इन बच्चों के परिजनों के प्रति अपना दुख व्यक्त करते हैं वही उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी हम इन बच्चों के परिजनों को जो सुविधाएं होती है वह सरकार से दिलवाने का आग्रह करेंगे यह एक हृदय विदारक घटना है और हम खुद इन बच्चों के परिवार वालों से मिलने भी जाएंगे।